Gujarat

अमरेली जिले में एक ही दिन में 292 करोड़ के 77 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अमरेली शहर एवं जिले को एक ही दिन में 292 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी

अमरेली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अमरेली शहर एवं जिले को एक ही दिन में 292 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 77 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने गुजरात के विकास के रोडमैप का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं वाले बस पोर्ट देकर नागरिकों की जीवन जीने की सुगमता (ईज ऑफ लिविंग) बढ़ाने की शुरूआत कराई है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए आज अमरेली में अत्याधुनिक बस पोर्ट का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि अमरेली में 42.48 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित बस पोर्ट से अमरेलीवासियों सहित जिले के नागरिकों को आवागमन की आधुनिक सुविधा उपलब्ध हुई है। इस अत्याधुनिक एस.टी. बस पोर्ट के निर्माण से यात्रियों को आरामदायक सुविधाओं के साथ ही सहूलियत भरी यात्रा का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, यह बस पोर्ट अमरेली शहर की एक नई पहचान भी बनेगा।

भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पूरे राज्य में शुरू हुए स्वच्छता अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वच्छता किसी एक दिन के लिए नहीं, बल्कि यह सदैव के लिए हमारे स्वभाव का एक हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि हम सामूहिक प्रयासों से स्वच्छता को हमेशा के लिए कायम रख पाएंगे, तभी हम अपने गांवों और शहरों के साथ-साथ अपने राज्य को भी स्वच्छ और सुंदर बना पाएंगे।

विधानसभा उप मुख्य सचेतक कौशिकभाई वेकरिया, सांसद भरतभाई सुतरिया, विधायक महेशभाई कसवा ने भी कार्यक्रम में अपनी बात रखी। कार्यक्रम में लाठी-बाबरा के विधायक जनकभाई तळाविया, विधायक महेशभाई कसवाला, राजुला के विधायक हीराभाई सोलंकी, जे.वी. काकड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष बिपिनभाई लिंबाणी, जिला कलेक्टर अजय दहिया, जिला विकास अधिकारी पी.बी. पंड्या, एस.टी. निगम के सचिव रवि निर्मळ और प्रबंध निदेशक अनुपम आनंद और नगरजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top