हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा ने गुरु वंदन-छात्रा अभिनंदन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार काे ज्वालापुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम राणा को सम्मानित किया।
भाविप की संस्कार शाखा की अध्यक्ष प्रमिला दत्ता की ओर से भी पूनम राणा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर और शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। अध्यापिकाओं में अनुराधा, लता, संगीता, अंजना, कंचन और सीमा को भी शाखा की सचिव शोभना पालीवाल कोषाध्यक्ष नीलम तोमर व आंचल लूथरा द्वारा सम्मनित किया गया। बता दें िक पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यूनेस्को की ओर से भी उनको सम्मानित किया जा चुका है।
वही,ं मेधावी छात्राओं कु.रश्मि, माजिया, कशिश, मुस्कान, प्रिया, आकृति, गुनगुन, नैंसी, लतिका और दीपिका को शिक्षा, विज्ञान कला और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
शाखा अध्यक्ष प्रोमिला दत्ता ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत आर्या कन्या इंटर कालेज की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक होनहार छात्रा स्वाति को गोद लेकर उसकी पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने की घोषणा कर उसकी फीस की प्रथम किस्त जमा करवाई।
परिषद के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह तोमर ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर दीपक अरोड़ा एडवोकेट रवीन्द्र कुमार दत्त मन्नू मल्होत्रा अमर चौहान डॉक्टर सावधान सिंह एस के गर्ग, मुकेश मित्तल ,विजेंद्र पालीवाल ,एनके गुप्ता ,अश्विनी मित्तल,प्रियंका खुराना ,मधुबाला गर्ग आदि उपस्थित रहे ।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला