Haryana

फरीदाबाद में चेकिंग के दौरान 49 लाख रुपए पकड़े

एसएसटी-9 ने तिगांव पुल के पास से गाड़ी में मिले 49 लाख।

अब तक 5 करोड़ 88 लाख सीज; सीमाओं पर नाकों की सुरक्षा बढ़ाई गई

फरीदाबाद, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद की एसएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान 49 लाख रुपए की नगदी सीज की। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि फरीदाबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन की टीम ने चेकिंग के दौरान 49 लाख सीज किए।

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला में अब तक कुल 5 करोड़ 88 लाख रुपए सीज किए जा चुके हैं जो हरियाणा प्रदेश में सबसे अधिक हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से जिला में अंतर्राज्यीय और अंतर जिला सीमाओं पर लगाए गए नाकों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम 24 घंटे तैनात हैं। जो निरंतर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी चेकिंग प्रक्रिया के दौरान प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को 88-बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एसएसटी-9 ने तिगांव पुल के पास से एक वाहन में चैकिंग के दौरान बरामद हुए। टीम ने सभी निर्धारित नियमों की पालना करते हुए सीज की गई राशि को आयकर विभाग को आगामी कार्यवाही के लिए अनुशंसित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसएसटी टीम नाकों पर पूरी सतर्कता बरत रही है और किसी भी रूप से आचार संहिता की अवहेलना न हो इस पर पूरा फोकस है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top