चित्तौड़गढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की 71 किलो अवैध अफीम तस्करी के मामले में 6 साल से फरार आरोपित को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर पुलिस अधीक्षक की और से 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी। आरोपित इतना शातिर है कि ना तो मोबाइल का उपयोग करता था ना ही किसी प्रकार के डिवाइस का। ऐसे में इसे पकड़ना चुनौती साबित हो रहा था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 24 अप्रेल 2018 को कोतवाली निम्बाहेडा क्षेत्र में कल्याणपुरा से पुलिस ने कार की तलाशी लेकर 71 किलो अफीम पकड़ी थी। मौके से आरोपित चौथमल की गिरफ्तारी हुई थी। तब से अफीम सप्लायर विष्णु नागदा फरार चल रहा था। इसे नामजद कर तलाशी की जा रही थी और गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का ईनाम जारी किया हुआ था। पुलिस टीम विष्णु नागदा की मध्यप्रदेश के नीमच, मन्दसौर, नाहरगढ क्षेत्र में लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि विष्णु नागदा नीमच आया है और मन्दसौर जाने के लिए हरकिया खाल फंटा पर आएगा। इस पर एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरकिया खाल फंटा से आरोपित नीमच जिले के रेवली देवली निवासी विष्णु पुत्र भगतराम नागदा को गिरफ्तार किया। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिये मोबाईल व किसी भी प्रकार के डिवाईस का प्रयोग नहीं करता था। साथ ही गृह जिला नीमच छोड़ कर मन्दसौर व उज्जैन की तरफ भेष बदल कर रहता था। पुलिस काफी दिनों से उसके रहने के ठिकानो पर रैकी की और मुखबिर तैयार किए।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल