Uttrakhand

सहायक अभियंता दुर्गेश पंत दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

हल्द्वानी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के सहायक अभियन्ता दुर्गेश पन्त को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सतर्कता विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ठेकेदार ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसने विद्युत यांत्रिकी खंड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भीमताल के तहत उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में तीन लाख रुपये का कार्य पूरा किया था। कार्य के भुगतान के एवज में सहायक अभियंता दुर्गेश पंत, को आज शुक्रवार को दस हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी।

शुक्रवार को सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग हल्द्वानी, के कार्यालय परिसर से अभियंता को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने अभियंता के आवास और अन्य स्थानों पर संपत्ति की जांच शुरू की है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top