CRIME

किशोरी हत्याकाण्ड का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल

फतेहपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र में किशोरी के हत्या की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आरोपी काे गिरफ्तार कर जेल भेजवाया है। वहीं थाना बिन्दकी पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम काे किशोरी की हत्या घटना के सफल अनावरण करने पर 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 14 सितम्बर को कोचिंग पढ़ने गयी किशोरी जब घर वापस नहीं आयी तो उसकी मां की तहरीर के आधार पर थाना 251, 2024 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू किया था। अगले दिन 15 सितम्बर की सुबह गुमशुदा किशोरी का शव जाफराबाद बाईपास ग्राम जाफराबाद थाना बिन्दकी जनपद से बरामद हुआ था।

धवल जायसवाल ने बताया कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए मेरे द्वारा निरीक्षण कर प्रभारी बिन्दकी कोतवाली प्रभारी को टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गये। शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो मृत्यु का कारण सिर में लगी चोट पाया गया। जिसके आधार पर मुकदमा पाक्सो एक्ट बढ़ाेत्तरी की गयी। घटना की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। जिसके बाद आरोपी शिवेंद्र को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे की पाइप, घटना में प्रयुक्त कार आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी शिवेन्द्र उर्फ शीबू को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम, उपनिरीक्षक नीरज कुशवाहा, थाना बिन्दकी, कांस्टेबिल तपेन्द्र बघेल, कांस्टेबिल विशाल सिंह व एसओजी प्रभारी एसओजी विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अनिल सिह, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा, आरक्षी विपिन मिश्रा, आरक्षी अतुल त्रिपाठी, आरक्षी अभिमन्यु सिंह पटेल, आरक्षी बृजेश पाल, आरक्षी राहुल कुमार, सर्विलांस प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक तारा सिंह पटेल, मुख्य आरक्षी रविन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी शिव सुन्दर, सनत पटेल, अजय कुमार, अंकुश बाबू शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top