Uttrakhand

सड़क परिवहन मंत्रालय की 100 दिनों की उपलब्धियां : करोड़ों के निवेश से नए विकास कार्यों की शुरुआत

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा।

हल्द्वानी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ कृषि, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

राज्य मंत्री टम्टा ने अल्मोड़ा-बागेश्वर रोड और काठगोदाम-नैनीताल टू लेन परियोजनाओं की शुरुआत की जानकारी दी। साथ ही, धारचूला से गुंजी और कई अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों को टू लेन करने की योजना का उल्लेख किया।

इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के 58 किलोमीटर को दो लेन करने के लिए 384 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है, जिससे लिपुलेख से माउंट कैलाश की यात्रा सुगम हो सकेगी। चारधाम परियोजना के अंतर्गत केदारनाथ और यमुनोत्री को जोड़ने वाले मार्गों पर चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू हो चुका है।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में, पीएम किसान निधि और महिला सशक्तिकरण योजनाओं के तहत भी कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top