RAJASTHAN

चित्तौड़गढ महिला क्रिकेट टीम की हैट्रिक, करौली को हरा सेमीफाइनल में

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली चित्तौड़गढ़ की टीम।

चित्तौड़गढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । पहली बार राज्य स्तर पर क्रिकेट खेलने गई चित्तौड़गढ़ टीम का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। तीसरे मैच में लगातार जीत दर्ज की है। चित्तौड़गढ़ की टीम ने खराब शुरुवात से उबरते हुवे अच्छा प्रदर्शन कर करौली की टीम को पराजित किया। महिला क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। जयपुर में चल रही राज्य स्तरीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में चित्तौड़ महिला सीनियर क्रिकेट टीम ने करौली महिला टीम को अंतिम लीग मुकाबले में हरा कर प्रतियोगिता की लगातार तीसरी जीत हासिल की है।

एड़हॉक कमेटी के चेयरमैन श्यामसिंह चौहान ने बताया कि इस मैच में टॉस जीत कर चित्तौड़गढ़ की टीम ने बल्लेबाजी का निर्णय किया।

चित्तौड़गढ़ टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। दो मैचों में अच्छा स्कोर किया लेकिन इस मैच में चित्तौड़गढ़ की टीम 128 रन ही बना पाई।चित्तौड़ की और से सर्वाधिक कप्तान सुमित्रा जाट ने 55 रन व मारिया ख़ान ने 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करौली की टीम कुल 60 रन बना सकी। चित्तौड़ की तरफ़ से मनस्वी 4 विकेट लिए। बीसीआई नेशनल कोच प्रशान्त चौधरी ने बताया कि चित्तौड़ की महिला क्रिकेट टीम पहली बार राजस्थान क्रिकेट संघ की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही है। चित्तौड़गढ़ महिला टीम ने सभी मैच जीत कर सभी ग्रुप में टॉप पर रही है। अब चित्तौड़गढ़ का मुकाबला क्वार्टर फ़ाइनल मैच में पाली से होगा। चौधरी ने बताया कि जिले से पहली बार महिला क्रिकेट में टीम राज्य स्तर पर खेलने गई है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने से खेल प्रेमियों में उत्साह दिख रहा है। इस प्रदर्शन से जिले में बड़े शहरों की तर्ज पर महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top