Haryana

गुरुग्राम: द्रोणाचार्य कालेज में मतदान की दिलाई शपथ

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम के द्रोणाचार्य कालेज में मतदान की शपथ लेते छात्र-छात्राएं।

गुरुग्राम, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । मतदाता जागरूकता का अलख जगा रही स्वीप टीम द्वारा शुक्रवार को जिला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया और लोगों को पांच अक्टूबर को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

स्थानीय द्रोणाचार्य कालेज में प्राचार्य घनश्याम दास की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने कहा कि हर एक वोट का लोकतंत्र में बड़ा महत्व होता है। किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है और उसके पास वोटर आईडी कार्ड रखा हुआ है तो उसका कर्तव्य बनता है कि वह अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए घर से बाहर निकले। वोट करना कोई बेकार का काम नहीं है, जिसे लोग यूं ही मानकर छोड़ देते हैं। यह एक ऐसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जो हम अपने राष्ट्र के प्रति निभाते हैं। जो लोग वोट डालकर आते हैं, वे बाद में अपने मन में शांति का अनुभव करते हैं कि उन्होंने अपना राष्ट्र धर्म निभाया है।

प्राचार्य घनश्याम दास ने इस अवसर पर कहा कि जिन युवाओं का वोट पहली बार बना है और जिनको फस्र्ट वोटिंग का अवसर प्राप्त होगा, उन्हें मतदाधिकार का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर कालेज विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को मतदान की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में आईटीआई अनुदेशक जसमेर सिंह ने ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में छात्र-छात्राओं को समझाया। गुरुग्राम बार एसोसिएशन के कार्यालय में भी एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने अधिवक्ताओं को मतदान के महत्व को प्रकट करते हुए 5 अक्तूबर को वोट डालने की अपील की। इसके अलावा आज गांव नखरोला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वोट के महत्व को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने सुंदर चित्रकारी कर मतदान के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top