RAJASTHAN

डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारियों ने दिया धरना

jodhpur

जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ एवं राजस्थन विद्युत श्रमिक महासंघ से संबद्ध जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर शहर वृत के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया और अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

संघ के अध्यक्ष दौलतसिंह ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर यह धरना दिया गया। उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर के तकनीकी कर्मचारियों को ओवरटाइम नहीं मिलने एवं ओवर टाइम की स्वीकृति नहीं मिलने से कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है जिसके कारण निगम का कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं विद्युत कर्मचारियों को पिछले एक वर्ष से परिचय पत्र नहीं दिए गए है, पिछले तीन वर्षों से सेफ्टी शूज भी नहीं मिले है जबकि नियमानुसार हर दो वर्ष में मिलने चाहिए। जोधपुर शहर के कर्मचारियों को अभी तक साइकल भत्ता भी लागू नहीं किया है। शहर के उपखंड बी-3 के कर्मचारी को 2023 बाबा रामदेव मेले का ओवर टाइम का भुगतान करने आदि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top