Haryana

नारनौलः पोलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम से गैर हाजिर रहने वाले सात कर्मचारियों को नोटिस जारी

विधानसभा आम चुनाव

नारनाैल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा आम चुनाव के लिए नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गैर हाजिर रहने वाले सात कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को नांगल चौधरी के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी रमित यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार को नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की द्वितीय ट्रेनिंग सभागार भवन नारनौल में आयोजित की गई थी। इस दौरान 8 कर्मचारी प्रशिक्षण में हाजिर नहीं हुए। इन सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। अगर इन्होंने निर्धारित समय सीमा में नोटिस का उचित जवाब सही कारण सहित नहीं दिया तो उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में किसी कर्मचारी द्वारा की गई लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में चुनाव आयोग बहुत ही सख्त है। इन सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top