Haryana

फरीदाबाद: हरियाणा की जनता के विकास का रोडमैप है, भाजपा का संकल्प पत्र : राजीव जेटली

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली

भाजपा प्रवक्ता बोले, प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरे, आगे भी उतरेंगे

फरीदाबाद, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने शुक्रवार को भाजपा के संकल्प पत्र के 20 संकल्पों की प्रशंसा की । उन्हाेंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जारी हरियाणा विधानसभा चुनाव का संकल्प पत्र, हरियाणा की जनता के विकास का रोडमैप है, जो गरीब, किसान, महिला, युवा, उद्योगपति, छोटे व्यापारी, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति आदि सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है ।

फरीदाबाद भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, प्रदेश संयोजक लीगल सेल गोपाल शर्मा, जिला मीडिया सह प्रभारी राज मदान, आभाष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे । जेटली ने कहा कि 2014 एवं 2019 के संकल्प पत्रों के सभी संकल्पों को पूरा कर हम हमेशा प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरे हैं । 2024 के ‘संकल्प पत्र’ में हरियाणा प्रदेश के लोगों की जो अपेक्षाएं हैं, उन पर आगे भी खरा उतरेंगे और हमारे संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को पूरा करके प्रदेश का नॉन स्टॉप विकास करेंगे। देश और प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल का नॉन स्टॉप विकास देखा है और पिछले 10 वर्षों में जनता का भाजपा में विश्वास बढ़ा है । प्रदेश की जनता ने पूरा मन बना लिया है कि तीसरी बार भाजपा को ही सत्ता पर काबिज करेगी । श्री जेटली ने कांग्रेस के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा भ्रामक और झूठ वादे करती है और चुनाव के बाद घोषणा पत्र के वादों को भूल जाती है, जिसका जीता जागता उदाहरण हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना राज्य हैं जहाँ की जनता उनके झूठे वादों से त्रस्त है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top