Haryana

नारनौलः खर्च रजिस्टर नहीं दिखाने वाले उम्मीदवारों को जारी होगा नोटिस

उम्मीदवारों के खर्च रजिस्टर चेक करते एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी।

नारनाैल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी ने शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर का निरीक्षण किया। अब आगामी 26 सितंबर दूसरा तथा 3 अक्टूबर को अंतिम मौका होगा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार सभी उम्मीदवारों को तीन बार खर्च रजिस्टर दिखाना होता है।

एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आशीष सैनी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में इस बार जिला महेंद्रगढ़ के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र से 37 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। आज जिन उम्मीदवारों ने अपना खर्च रजिस्टर एक्सपेंडिचर आब्जर्वर के सामने प्रस्तुत नहीं किया उनका संबंधित रिटर्निग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। इस बार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से एक प्रत्याशी के लिए खर्च सीमा 40 लाख रुपए रखी गई है। प्रत्याशियों के खर्च का हिसाब किताब रखने के लिए एक्सपेंडिचर टीम निर्धारित समय पर उनके खर्च रजिस्टर का निरीक्षण करती हैं। अगर कोई प्रत्याशी नोटिस देने के बाद भी खर्च रजिस्टर को प्रस्तुत नहीं करता है तो चुनाव आयोग की ओर से उसे अगले चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

एक्सपेंडिचर आब्जर्वर ने बताया कि उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखने के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई हैं जो लगातार उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार सहित तमाम प्रकार के खर्चों पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों के लिए बराबर का मौका देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार निर्धारित खर्च सीमा में ही उम्मीदवार को चुनाव लड़ना होता है। इस मौके पर डीईटीसी सेल टैक्स व नोडल अधिकारी एक्सपेंडिचर प्रियंका यादव तथा सभी सहायक एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top