Uttrakhand

एनडीआरएफ टीम ने आपदा प्रबंधन से निपटने के सिखाए गुर

गोपेश्वर में एनडीआरएफ जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए।

गोपेश्वर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की ओर से गोपेश्वर में आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक सहायता विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों को इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम को लेकर किए जाने वाले कार्यों विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान आपदा के समय रिस्पांस टाइम को कम से कम करने, आपदा घटित होने पर आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित राहत बचाव के गुर सिखाए गए। इस दौरान आपदा प्रबंधन प्रणाली, प्राथमिक चिकित्सा और राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस मौके अस्टिंट कमांडेंट एनडीआरएफ अजय पंत, इंस्पेक्टर एनडीआरएफ मंजीत, प्रशिक्षण विशेषज्ञ जेसिका, सीएमओ डा.राजकेश पांडेय, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. केके उनियाल, डीएसपी संजय गुंज्याल, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदा किशोर जोशी।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top