HEADLINES

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को बीएचयू में राष्ट्रीय संगोष्ठी का करेंगे उद्घाटन

पूर्व राष्ट्रपति का काफिला:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। इसमें देशभर के 300 आयुर्वेदाचार्य शामिल होंगे और जैविक खेती, स्वदेशी गाय एवं पंचगव्य चिकित्सा पर विस्तृत चर्चा करेंगे।

इसका आयोजन बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय एवं चिकित्सा विभाग और नागपुर के देवलापार स्थित गो-विज्ञान अनुसंधान केंद्र और नई दिल्ली के भारतीय गोवंश रक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इसमें स्वदेशी गाय, जैविक खेती और पंचगव्य चिकित्सा पर दो दिनों तक देशभर के करीब 300 आयुर्वेदाचार्य विस्तृत चर्चा करेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद संगोष्ठी में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचे। उनका लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top