जौनपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को तहसील सदर का निरीक्षण कर धारा 34 के पत्रावलियों का अवलोकन किया। जिसका मलिकान समय से न होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त मलिकान योग्य पत्रावलियों को आज ही दर्ज करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी काे तहसील में खतौनी कक्ष बंद मिले, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हाेंने उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार और तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि समय से खतौनी कक्ष तथा तहसील के समस्त कार्यालय खुलने चाहिए। जिससे आम जनमानस को कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि तहसील के साथ ही खतौनी कक्ष की साफ-सफाई तथा फरियादियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान खतौनी लेने आए मनोज कुमार और सोमारी देवी से जिलाधिकारी ने वार्ता की। उप जिलाधिकारी को निर्देश देकर कहा कि उक्त व्यक्तियों का खतौनी समय से उपलब्ध कराया जाये। इस तरह से आने वाले लाेगाें काे कठिनाइयां न हाेने पाये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, नाजिर कलेक्ट्रेट सहित तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव