Bihar

मुख्यमंत्री ने सहरसा जिले में विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन, मां विषहरा मंदिर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश योजनाओं के उद्घाटन के दौरान

पटना, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सहरसा जिला अंतर्गत कहरा प्रखंड के ग्राम पंचायत दिवारी में स्थित प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया।

लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा अब हर वर्ष यहां विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव आयोजित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर के परिसर का भ्रमण कर विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया एवं मंदिर परिसर स्थित तालाब में मच्छली का जीरा छोड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर का सौंदर्गीकरण बेहतर ढंग से किया गया है। अब यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, यहां आकर उन्हें अच्छा लगेगा।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहरा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत अमरपुर में विभिन्न विभागों की योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने 414.74 करोड़ रुपये की लागत से सहरसा जिला अंतर्गत खजुर देवा चौक से डेंग राही घाट के बीच कोसी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही 5.67 करोड़ रूपये की लागत से सहरसा जिला में निर्मित होनेवाले मॉडल थाना भवन का भी शिलान्यास किया।

जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत पंचायत सरकार भवन अमरपुर के पास स्थित सरकारी तालाब के उड़ाही कार्य का भी मुख्यमंत्री ने अनावरण कर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तालाब में मछली का जीरा भी छोड़ा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस सरकारी तालाब के किनारे सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं तथा इसकेचारो तरफ सघन वृक्षारोपण कराएं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के माध्यम से सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार तथा सौंदर्गीकरण कराया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top