Uttrakhand

स्कूल वैन को परिवहन विभाग की टीम ने किया सीज

सीज वैन

हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । अवैध रूप से संचालित एक स्कूल वैन को परिवहन विभाग लक्सर की टीम ने शुक्रवार को उस वक्त पकड़ा जब वह स्कूल के बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने के लिए जा रहा था।

मारुति वैन में स्कूल के 15 बच्चे ठोस ठोस कर भर रखे थे। वैन चालक परिवहन विभाग की टीम को देखकर जंगल के रास्ते भागने लगा। टीम ने तत्परता दिखाते हुए वैन का पीछा किया और वैन को बहादुरपुर जट गांव में घेर लिया।

परिवहन विभाग के अधिकारी मुकेश भारती ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके घर पर छोड़ा और उनके परिजनों को हिदायत दी। वैन को कब्जे में लेकर सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई करते हुये वैन को सीज कर फेरुपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हरिद्वार रोड़ पर जियपोता गांव के पास परिवहन विभाग की टीम टीटीओ लक्सर मुकेश भारती के नेतृत्व में वाहन चैकिंग कर रही थी। तभी हरिद्वार की ओर से एक सफेद रंग की मारुति वैन आई। उसे प्रवर्तन सिपाही कुंदन सिंह व नवीन नेगी ने रुकने का इसारा किया तो वैन चालक टीम को देखकर भागने लगा। टीम ने उसका पीछा किया तो वह कटारपुर चौराहे से बहादरपुर जट गांव की ओर वैन को तेजी से लेकर भाग गया। टीम ने उसका पीछा जारी रखा और बहादरपुर जट गांव में वैन को चालक सहित पकड़ लिया।

टीम ने देखा कि वेन में पंद्रह स्कूल के बच्चे सवार हैं जिनकी हालत गर्मी व पसीने के कारण खस्ता थी। जब टीटीओ मुकेश भारती ने वेन चालक से पूछा तो उसने बताया कि वह बच्चों को शिवडेल स्कूल जगजीतपुर से लेकर आया है। वेन में बैठे बच्चे खबराए हुए थे। टीटीओ ने चैकिंग में तैनात सिपाहियों को अपनी गाड़ी से उतार कर बच्चों को अपनी गाड़ी में बैठाया और उनके घर छोड़ा और परिजनों को सुरक्षा संबंधित हिदायत दी। वहीं टीम वेन को चालक सहित फेरुपुर पुलिस चौकी ले आई। वेन को सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है और चालक राहुल कुमार का लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है।

परिवहन विभाग के अधिकारी टीटीओ मुकेश भारती ने बताया कि अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एक वेन यूके 17 ई 3569 को पकड़ा है, जो एक स्कूल द्वारा संचालित की जा रही थी। वन पर कोई स्कूल गाइडलाइन नहीं थी और ना ही वन के कोई कागज पत्र वेन का टैक्स प्रदूषण सब खत्म था। वेन में 15 स्कूल के बच्चे थे। वेन को नियम के विरुद्ध चलाए जा रहा था। वेन को कब्जे में लेकर सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही कर चीज कर दिया गया है और व चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसमें उसका लाइसेंस निरस्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top