Assam

हेडमास्टर पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज

बरपेटा (असम), 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कलगछिया पुलिस थाने में एक हेडमास्टर पर 12 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना बरपेटा जिले के ग्राम रामपुर की है।

पुलिस थाने में दी गयी तहरीर के मुताबिक रूपसी प्राथमिक शिक्षा खंड के तहत आने वाले पूर्वी रामपुर बालिका प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर अकबर अली ने स्कूल की छुट्टी के बाद पांचवीं कक्षा की छात्रा को दूसरी कक्षा में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अकबर अली इसके पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पीड़ित लड़की के परिजनों ने हेडमास्टर को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। पुलिस आरोपित हेडमास्टर की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top