Madhya Pradesh

सिवनीः पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर पकडा नकबजनी का आरोपी

सिवनी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के धूमा थाना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नकबजनी का एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि गुरुवार को मूलचंद पुत्र पुहपलाल कुलस्ते निवासी मोहगांव नागन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शासकीय हाईस्कूल मोहगांव नागन मे प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ हूं। बुधवार की शाम को शाला बन्द होने के पश्चात वह अपने घर मोहगांव नागन आ गया था। रात्रि करीब 10.30 बजे मुझे अखिलेश ने अपने मोबाइल पर बताया कि स्कूल मे चोरी हो गई है। जिस पर उसने तत्काल स्कूल आकर देखा। स्कूल के हाल मे रखा कम्प्यूटर मानिटर व सीपीयू के कक्ष का ताला टूटा दिखा। अन्दर जाकर देखा कम्प्यूटर मानिटर व सीपीयू नही दिखा। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कम्प्यूटर मानिटर एचपी कम्पनी का व सीपीयू इंटेल कम्पनी का है। सामान करीबन कीमती करीवन 50,000 रुपये का होगा।

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 331(4),305 बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया गया। थाना धूमा पुलिस टीम द्वारा विवेचना के सूचना तंत्र, मुखबिर पूछताछ एवं तकनीकी जानकारी की मदद से आरोपित प्रहलाद (26) पुत्र कुवंर इनवाती निवासी मोहगांव नागन को गिरफ्तार कर आरोपित के मेमोरेण्डम पर चोरी गया मशरूका कम्प्यूटर मानीटर एचपी कम्पनी किमती करीब 15000 रूपये, सी.पी.यू इंटेल कम्पनी किमती 35000 रूपये बरामद किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top