गोरखपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक तथा उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य अवनीश कुमार प्रजापति को दिव्यांग स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री प्रजापति के मनोनयन से दिव्यांगजनों व भाजपा परिवार ने खुशी व हर्ष व्यक्त किया है।
बता दें कि गोरखपुर निवासी अवनीश कुमार प्रजापति दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद भी इनके जज्बे में कहीं कोई कमी नहीं दिखती है। ये स्कूली शिक्षा से ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहें हैं, पढ़ाई के दौरान से ही दिव्यांग जनों की मौजूदा स्थिति पर अपनी आवाज़ बुलंद करते रहें हैं। दिव्यांग जनों के सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विगत 25 वर्षों से कार्य रहे, दिव्यांग जनों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने का आपका सदैव से प्रयास रहा है। उन्होंने दिव्यांग जनों की समस्याओं को लेकर जमीनी स्तर पर लड़ाइयां लड़ी हैं।
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन भी खेल के क्षेत्र में नित नये कृतिमान स्थापित कर रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण अभी हाल ही में सम्पन्न हुए पेरिस पैरा ओलंपिक में देश दिव्यांग पैरा खिलाड़ियों ने अत्यन्त ही विषम परिस्थितियों में भारत को गौरवान्वित करते हुए 29 मेडल लेकर मान बढ़ाया। केन्द्र में भाजपा सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा खेलों को और अधिक बढ़ावा देते हुए तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों दबी प्रतिभा की उभर कर सामने आ रही है।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय