Jharkhand

लकड़ी व्यवसायी से तीन लाख रूपये की हुई छिनतई

सिंबॉल

दुमका, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । बाइक सवार दो बदमाश गुरुवार की दोपहर गांधी मैदान के समीप लकड़ी व्यवसायी से तीन लाख पैसों से भरा थैला छीनतई कर भागने में सफल रहे। बदमाशों ने घटना को अंजमा एक होटल से खाना खाकर निकले रहे लकड़ी व्यवसायी तपेश शर्मा से किया। अपराधी पैसा छीनने के बाद साथी के साथ फरार होने में कामयाब रहा। सूचना पर पुलिस को सीसीटीवी में पैसा छीनने वाले का चेहरा दिखा है। इसके आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नगर थाना के रसिकपुर ग्वालापाड़ा निवासी तपेश शर्मा फर्नीचर का कारोबार करता हैं। आर्डर पर घर में ही फर्नीचर तैयार करते हैं। उनके बैंक खाते में एक व्यक्ति ने काम कराने के लिए तीन लाख रुपया डाला था। दोपहर को वह एक भाई समेत तीन लोग आटो से पैसा निकालने के लिए एसबीआइ की बाजार शाखा में गए, जहां तीन लाख रुपये की निकासी करने के बाद सारा पैसा पालीथिन में रख खाना खाने के लिए गांधी मैदान के समीप सुरेश होटल गए। होटल बंद होने पर तीनों गांधी मैदान चौक स्थित सागर होटल गए। तीनों ने वहां पर खाना खाया। पैसा छीनने वाला युवक भी दूसरी टेबूल पर खाना खा रहा था। तपेश जैसे ही खाना खाकर आटो की ओर बढ़ने लगे। तभी पहले से खाना खा रहा युवक पीछे से आया और पालीथिन छीन ली। उसका एक साथी पहले से बाइक स्टार्टकर खड़ा था। युवक उस बाइक में बैठकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच तपेश से घटना की जानकारी ली। पुलिस को होटल के सीसीटीवी से पैसा छीनने वाले युवक का चेहरा दिखा है। वह उसी के आधार पर अपराधी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इधर, दिन दहाड़े छिनतई के बाद एसपी ने कंट्रोल रूप जाकर सीसीटीवी खंगाला। हालांकि अपराधियों का कुछ पता नहीं चला है।

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरबा ने कहा कि

होटल के बाहर एक व्यक्ति से छिनतई हुई है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस की एक टीम अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top