मुरैना, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते लबालब पगारा बांध के बुधवार को खोले गए स्वचालित गेट गुरुवार को भी खुले रहे। इन गेट से बांध का पानी छोड़ा जा रहा है। कार्यपालन यंत्री राहुल यादव के अनुसार दो दिन से क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते बुधवार को दोपहर में पगारा बांध का जलस्तर 655 फिट होने से सभी 6 स्वचालित गेट खुल गए थे, जो गुरुवार को भी शाम 6 बजे तक खुले रहे।
इस दौरान पगारा बांध में पानी का जल स्तर थोड़ा कम होकर 654.1 पर आ गया था। लेकिन गेट खुले हुए थे। श्री यादव का यह भी कहना था की गेट खुलने के बाद ग्रामीणों को सतर्क भी कर दिया गया था। विभाग के कर्मचारी बराबर जल स्तर पर निगरानी कर रहे हैं। बांध के आसपास तेज बहाव से दूर रहने की भी हिदायत हमारे कर्मचारी ग्रामीणों को दे रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की भी तेज बहाव से दूर एवं पानी में नहीं जाने की भी सख्त हिदायत दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा