चंडीगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को चंडीगढ़ में एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर छापा मारकर एक करोड़ रुपये की नकदी, 12 करोड़ रुपये के हीरे, 7 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।
ईडी की टीम ने यह छापा लग्जरी फ्लैट बनाने वाली कंपनी होसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रोजेक्ट लोटस-300 से जुड़े पूर्व अधिकारी मोहिंदर सिंह के घर पर मारा। मोहिंदर सिंह साल 2011 में नोएडा विकास प्राधिकरण के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रह चुके हैं। मोहिंदर सिंह का नाम बसपा सरकार में नोएडा और लखनऊ में महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों व पार्कों के निर्माण में 14 अरब रुपये के घोटाले में भी सामने आया था। उस समय विजिलेंस ब्यूरो ने मोहिंदर से पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने की वजह से वह पेश नहीं हुए।
सूत्रों के अनुसार ईडी ने बीते दो दिनों के अंदर दिल्ली, मेरठ और नोएडा समेत चंडीगढ़ में करीब एक दर्जन जगहों पर छापे मारे हैं। प्रोजेक्ट लोटस-300 में शामिल रहे प्रत्येक व्यक्ति की संपत्ति खंगालने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो यह करीब 300 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा