Uttar Pradesh

लगातार मूसलाधार बारिश से खरीफ की फसलें पानी-पानी

फोटो-19 एचएएम-2 जिलाधिकारी ने बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना

– जिलाधिकारी ने बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना

हमीरपुर,19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड में पितरपक्ष शुरू होते ही चौदह घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से खरीफ की फसलें पानी-पानी हो गई है। खरीफ में तिल और ज्वार की फसलें पानी में जमींदोज हो जाने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। कृषि विभाग के बड़े अफसर भी मानते हैं कि इस बार बेमौसम बारिश से फसलों को तगड़ा झटका लगा है। जिलाधिकारी ने गुरुवार को बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया।

हमीरपुर समेत समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में इस बार खरीफ की फसलें लहलहाती देख किसानों में बड़ी खुशी देखी जा रही थी। खरीफ में तिल और ज्वार की फसलें अगले कुछ हफ्ते में तैयार होनी थी लेकिन उससे पहले ही बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। पिछले दिनों पितृ पक्ष शुरू होते ही तेज हवा के साथ चौदह घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से खेतों में खरीफ की फसलें बिछ गई। वही समूचे क्षेत्र में खेत पानी-पानी हो गए। हमीरपुर के मेरापुर, भिलांवा, कुछेछा, अमिरता, कलौलीजार, टेढ़ा, देवगांव, मुस्करा, बसवारी, जलाला, रिठारी, ममना, पुरैनी, बीलपुर, रहटिया, मसीदन समेत सैकड़ों गांवों में खरीफ की फसलों को भारी बारिश से बड़ा झटका लगा है। किसान रो पड़ा है।

सुघर सिंह भौैली ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में किसानों ने तिल और ज्वार के अलावा अन्य फसलें बोई थी। फसलेंभी लहलहा गई थी लेकिन चौदह घंटे तक लगातार बारिश होने से गांव के खेत पानी से भर गए है। खरीफ की फसलें पूरी तरह से जमींदोज हो गई है। बताया कि तिल और ज्वार की फसल को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। किसानों ने बैमौसम बारिश के बाद खेतों में फसलें देखी तो वह रो पड़े। किसान चन्द्रपाल ने बताया कि तिल की फसल सौ फीसदी बर्बाद हो गई है। ज्वार को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि भारी बारिश से इस बार तिल की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है।

पितरपक्ष शुरू होते ही बुंदेलखंड के किसानों के लिए भारी पड़े चौदह घंटे

बुंदेलखंड में पितरपक्ष के शुरू होते ही मूसलाधार बारिश किसानो के लिए भारी पड़े। फसलों को बड़ा नुकसान होने की जानकारी होते ही जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत व राठ क्षेत्र की विधायक मनीषा अनुरागी ने तमाम गांवों का निरीक्षण कर फसलें देखी। फसलों के जमींदोज होने पर दोनों ने किसानों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने बताया कि सीएम से मिलकर किसानों की बारिश से बर्बाद हुई खरीफ की फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी।

तिलहन और दलहन की फसलें लगातार भारी बारिश में हो गई जमींदोज

यमुना और बेतवा नदी की बाढ़ और लगातार भारी बारिश से खेतों में फसलों के जमींदोज होने पर आज डीएम घनश्याम मीना ने मेरापुर, संगम, भोला का डेरा, डिग्गी समेत अन्य इलाकों में बर्बाद फसलों का जायजा लिया। उन्होंने सम्पूर्ण क्षेत्र का ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराकर फसलों का सत्यापन कराने और पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए है। राजस्व विभाग की टीम को सर्वे के दौरान किसानों से क्षतिग्रस्त फसलों के बारे में बातचीत करने के निर्देश भी दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top