देहरादून, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और सद्भावना को लेकर थोड़ा सा ज्ञान यदि वह अपने युवराज को दे देते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती।
महेंद्र भट्ट ने निशाना साधते हुए कहा कि हम भी जानते हैं कि राहुल गांधी की लाख कमियों के बाद भी उनका महिमामंडन करना खड़गे और कांग्रेस की मजबूरी है, लेकिन हमारी और देशवासियों की मजबूरी नहीं है कि उनके देश विरोधी, समाज विरोधी और विकास विरोधी विचारों का समर्थन किया जाए। वे विदेश जाकर देश की छवि बिगाड़ने और जातिवाद का जहर घोलने का काम करें और सभी चुपचाप सुनते रहे।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं तक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान किया और क्या-क्या नहीं कहा। ऐसे तमाम दुर्भावनापूर्ण और शर्मनाक बयानों पर खड़गे को कभी आपत्ति नहीं हुई। तब कांग्रेस पार्टी, राजनीतिक शुचिता की बातें क्यों भूल जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी मोहब्बत की दुकान को नफरत के सामानों से भरा हुआ है। वे विदेश जाकर देश की छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को किसी और को पत्र लिखने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें राहुल समेत अपने तमाम नेताओं को समझाना चाहिए। हालांकि स्वयं खड़गे भी अपने अशोभनीय बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार