Madhya Pradesh

भोपालः कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

भोपालः कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

भोपाल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप और भोपाल संभाग आयुक्त संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठकों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की जिलेवार प्रगति की अद्यतन जानकारी एवं विस्तृत फोल्डर तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागीय योजनाओं के तहत पूर्ण हो चुके कार्यों की सूची भी तैयार करने के आदेश दिए।

बैठक के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास, किसान कल्याण, कृषि विकास, उद्यानिकी, मछुआ कल्याण, पशुपालन, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति, लोक स्वास्थ्य, जल निगम, सामाजिक न्याय, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, भोपाल मेट्रो और अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण, एडीएम, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top