फरीदाबाद, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानभा चुनावों को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरते हुए है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल द्वारा चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध नशा, शराब तस्करी या नकदी के आवागमन पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देशानुसार जगह-जगह नाकेबंदी की हुई है। गुरुवार को फरीदाबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 अलग अलग मामलों में तीन गाडिय़ों से 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। 19 सितम्बर को थाना सराय ख्वाजा और सूरजकुंड की पुलिस टीम अर्धसैनिक बलों के साथ सराय टोल तथा शूटिंग रेंज सूरजकुंड रोड पुलिस नाके पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग गाडिय़ों से 2.84 करोड़ रुपए बरामद किए हैं जिसमें सराय टोल नाके पर एक गाड़ी से 2 करोड़ 51 लाख 65 हजार रूपए व् इसी नाके पर दूसरी गाड़ी से 20 लाख रुपए बरामद किए गए। इसी तरह थाना सूरजकुंड क्षेत्र में शूटिंग रोड़ नाके पर एक गाड़ी से 13 लाख रुपए बरामद किए गए। गाड़ी चालकों द्वारा पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जिस पर पुलिस द्वारा नकदी जब्त कर ली गई। इस नकदी के बारे में इनकम टैक्स विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर