नैनीताल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वावधान में आगामी 22 सितंबर को गोवर्धन हॉल, मल्लीताल, नैनीताल में 11वीं अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजक ईश्वर तिवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रतियोगिता में नैनीताल, अल्मोड़ा, भीमताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें प्रमुख विद्यालयों में बिड़ला विद्या मंदिर, सनवाल पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कॉलेज, ऑल सेंट्स स्कूल, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, वुड ब्रिज स्कूल भीमताल, लेक्स इंटरनेशनल, केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी, डीपीएस, बीरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आरएएन स्कूल रुद्रपुर, और विजन वैली काशीपुर शामिल हैं।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिव्यांशु तिवाड़ी, नीरज साह, शेर सिंह बिष्ट, धीरेन्द्र बिष्ट, विश्वकेतु वैध, डीके जोशी, अमित कुमार और ईश्वर तिवाड़ी आदि का सहयोग रहेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी