जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में नगर निगम ग्रेटर की ओर से 24 सितंबर को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर जयपुर हॉस्पिटल लाल कोठी के द्वारा समस्त सफाई कर्मचारी एवं कार्मिको के लिए निःशुल्क हैल्थ चैकअप एवं जांच शिविर का प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा।
आयुक्त रुकमणी रियाड ने बताया कि इस शिविर में सफाई कर्मचारियों अन्य कार्मिकों एवं उनके परिवार के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए कार्मिकों को विभाग का आईडी कार्ड आरजीएचएस कार्ड एवं परिवार जनों का आधार कार्ड लाना अनिवार्य हैं।
—————
(Udaipur Kiran)