भागलपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में स्वास्थ्य ही सेवा अभियान 2024 अन्तर्गत किशोरी स्वास्थ्य प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम में गुरुवार को चित्रांकन, निबंध, लघु नाटिका तथा प्रेरक प्रसंग आयोजित किया गया।
किशोरी स्वास्थ्य शिक्षा के नोडल शिक्षक बिन्दु कुमारी बताती है कि स्वास्थ्य ही सेवा अभियान के तहत किशोरी स्वास्थ्य से संबंधित होने वाली समस्या पर बच्चों से चर्चा की तथा उन दिनों में किशोर व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ पैड के उपयोग करें, इसके लिए जागरूक किया गया। हमारे विद्यालय में पहले से ही मीना मंच तथा महिला शिक्षक के सहयोग से विद्यालय पैड बैंक स्थापित है जो बच्चियां के लिए उन दिनों में सहायक सिद्ध होती है।
शिक्षक शाहिना खातून ने इसे पाठ्यक्रम से जोड़कर बच्चियां को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव प्रदान की। इस चर्चा में बाल संसद की ज्योति, मनीषा, राखी, मंजिल, विद्या मीना मंच की साक्षी, अंजलि, शिक्षक प्रतिमा मिश्रा कर्मी खुशबू देवी, यशोदा देवी, मीना देवी, सुलोचना देवी सहित सैकड़ों छात्राएं ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर