हरिद्वार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के मध्य स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हुई दिनदहाड़े डकैती के एक अन्य फरार आराेपित को हरिद्वार पुलिस की टीम ने यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार डकैत की पहचान अमन कंबोज निवासी गांव पिंडी, जिला फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 13.5 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि डकैती के बाद अमन कंबाेज काे 50 हजार रुपए मिले थे, जबकि बाकी हिस्से का बंटवारा अभी हाेना था। उसने 25 हजार रुपए की रकम से एक नया मोबाइल फाेन भी खरीदा था।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर रुड़की कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट और उपनिरीक्षक रंजीत तोमर के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई काे अंजाम दिया। बतया जा रहा है कि घटना 1 सितंबर को हुई थी, जिसमें बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम को लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन दिन पहले एक मुठभेड़ में एक डकैत को मार गिराया था, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि एक और फरार डकैत की तलाश जारी है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला