मुरैना, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा 2 सितंबर से डोर-टू-डोर सर्वे कार्य बीएलओ एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त सर्वे कार्य बीएलओ द्वारा समयावधि में प्रारंभ नहीं करने के कारण ईआरओ द्वारा बीएलओ को कारण बताओ पत्र जारी किए गए। कारण बताओ नोटिस का जबाव बीएलओ द्वारा दी गई अवधि में प्रस्तुत नहीं किया गया। बीएलओ को डोर-टू-डोर सर्वे कार्य प्रारंभ न करने एवं सर्वे की कार्य प्रगति शून्य के बराबर होने के कारण कलेक्टर अंकित अस्थाना द्वारा बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उनका वेतन काटा गया है।
ऑगनवाडी कार्यकर्ता परियोजना अधिकारी, शहरी मुरैना शासकीय प्राथमिक विद्यालय, रूई, बीएलओ साधना गुप्ता,प्राथमिक शिक्षक मण्डी विकासखण्ड मुरैना परियोजना अधिकारी, शहरी मुरैना, मंजू इन्दौलिया, ऑगनवाडी कार्यकर्ता उमा गर्ग, ऑगनवाडी कार्यकर्ता परियोजना अधिकारी, शहरी मुरैना विमलेश अग्रवाल, ऑगनवाडी कार्यकर्ता, परियोजना अधिकारी, बानमौर शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बादामी बघेल,प्राथमिक शिक्षक डांगपुरा विकासखण्ड मुरैना शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोबरा , प्राथमिक शिक्षक विकासखण्ड मुरैना श्यामसुन्दर स्वर्णकार, प्रयोगशाला तकनिशियन शासकीय पी.जी. कॉलेज मुरैना महेश कुमार दादौरिया, प्राथमिक शिक्षक शासकीय पी.एस.ई.जी.एस. कृष्णा शर्मा, यूडीटी विमलेश राजौरिया, प्राथमिक शिक्षक नरोत्तम माहौर, प्राथमिक शिक्षक सिंद्यल बस्ती विकासखण्ड मुरैना सुरेश सिंह, ज्ञानोदय बालक छात्रावास चम्बल संभाग महाराजपुर मुरैना का 03 दिवस का वेतन माह सितम्बर एवं अक्टूबर में से राजसात किए जाने के आदेश जिलाधीश द्वारा दिये गये हैं।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा