Uttar Pradesh

जनपद की रैंकिंग को गुणवत्तापूर्णढंग से कार्य करते हुए सुधार लाए : जिलाधिकारी

जनपद की रैंकिंग को सुधारने के लिए जिलाधिकारी मातहताें के साथ बैठक करते हुए

हाथरस, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सीएम डैशबोर्ड के अंर्तगत विकास कार्यों की प्रगति एवं जनपदीय रैंकिंग के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्णढंग से कार्य करते हुए रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग करते हुए सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित अपने विभागीय योजनाओ इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्ण कराने तथा विभागीय लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत प्रगति सुनश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान कार्यों में धीमी प्रगति पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को मानक के अनुसार समय से ठीक करवाया जाये। उन्होंने आरईडी सहायक अभियंता को अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। एनआरएलम संबंधी कार्यों में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जनपद में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण कराने एवं सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे ना रहे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुचितापूर्णढंग से करते हुए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी तथा जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / MADAN MOHAN

Most Popular

To Top