Uttrakhand

कुमाऊँ विश्वविद्आठ दिवसीय एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी एवं प्राध्यापक।

नैनीताल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में 18 से 25 सितंबर 2024 तक चलने वाले आठ दिवसीय एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को भारतीय सेना में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण न केवल एसएसबी के लिए अर्हता प्राप्त करने में सहायक होगा, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क, दृढ़ निश्चय, निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास भी करेगा।

विशिष्ट अतिथि और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने कहा कि यह प्रयास छात्रों को आत्मविश्वासी और मजबूत बनाकर देश की सेवा के लिए तैयार करेगा। विजिटिंग प्रोफेसर कर्नल डीके रावत ने कहा कि सशस्त्र बलों में अनुशासन, टीम वर्क और निर्णय लेने की क्षमता की आवश्यकता होती है, और यह कार्यक्रम इन्हीं क्षमताओं को उभारने के लिए डिजाइन किया गया है। इसी तरह ग्रुप कैप्टन संदीप मोहन ने कहा कि यह कार्यक्रम एसएसबी की कठिन मांगों को पूरा करने और विद्यार्थियों को भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ. रीतेश साह ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 32 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top