रामगढ़, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। कहीं एटीएम मशीन काट कर लाखों रुपए की चोरी हो रही है, तो कहीं छिंतई और लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। कुजू ओपी क्षेत्र के सांडी कोयरी टोला में एक रिटायर्ड फौजी अपनी पत्नी का इलाज कराने वेल्लोर गया था।
चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। सेवानिवृत्त फौजी मुन्ना महतो के आवास में हुई इस वारदात के मामले में पुत्र दीपक महतो ने कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि मुन्ना महतो अपनी पत्नी के इलाज कराने वेल्लोर गए हैं। जबकि उनका इकलौता पुत्र दीपक महतो रांची में बैंक में कार्यरत है। इसके कारण आवास बंद पड़ा था। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। जिसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर नगद डेढ़ लाख रुपए सहित सोने की चेन, झुमका, मांगटीका, दो कंगन, नथिया, दो सेट चांदी का पायल, सिक्का आदि चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी आवास के बगल में रहने वाली उसकी चाची द्वारा मिली। इसके बाद दीपक ने कुजू पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश