प्रयागराज, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मंडल ने आगामी महाकुम्भ मेला की तैयारियों के क्रम में आसान अनारक्षित टिकट वितरण के लिए प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छिवकी स्टेशनों एवं संगम एरिया में अतिरिक्त 64 एटीवीएम लगाएगा। इनका संचालन मेला अवधि में 11 जनवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इन सभी अतिरिक्त 64 एटीवीएम का संचालन पूरे दिन किया जाएगा। इन सभी एटीवीएम पर 8-8 घंटे की शिफ्ट में कार्य करने के लिए 192 फेसिलिटेटर की नियुक्ति की जाएगी। फेसिलिटेटर का कार्य करने के लिए रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों एवं सामान्य नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
एटीवीएम पर फेसिलिटेटर कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति आवेदन फार्म किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) 09 बजे से 17 बजे तक मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से प्राप्त कर सकतें है। आवेदन फार्म का मूल्य 100 रु है। फार्म को भरकर बुकिंग कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन फार्म को उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाईट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन फार्म सहायक वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य शाखा, द्वितीय तल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, नवाब युसुफ रोड, प्रयागराज कार्यालय में 15 अक्टूबर को 13 बजे तक जमा किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र