जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम के सिविल लाइन जोन में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत बुधवार को महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गई। इस सभा की अध्यक्षता सिविल लाइन जोन के उपायुक्त राकेश शर्मा ने की। सभा में स्वच्छता पखवाड़ा, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, और शहर को स्वच्छता में कैसे अग्रणी बनाया जा सकता है, इस पर व्यापक चर्चा हुई।
उपायुक्त राकेश शर्मा ने डोर टू डोर जागरूकता अभियान, सीटीयू (सार्वजनिक परिवहन), आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल), स्ट्रीट वेंडर जोन, और सभी कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण कदमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पौधारोपण, श्रमदान और स्कूलों में आईईसी (सूचना, शिक्षा, और संचार) गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। सभा में यह भी चर्चा की गई कि जयपुर को स्वच्छता में देश का नंबर 1 शहर कैसे बनाया जा सकता है। इसके लिए नगर निगम के सभी स्तरों पर समन्वय और श्रमदान को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर वार्ड नंबर 37 के पार्षद रवि सैनी, वार्ड नंबर 38 के पार्षद हेमेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर 34 के पार्षद सुभाष व्यास, वार्ड नंबर 36 की पार्षद मंजू शर्मा और वार्ड नंबर 54 की पार्षद अंशु शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जोन उपायुक्त के निजी सहायक सुरेंद्र कुमार ओला, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश