Jammu & Kashmir

तीन परिवारों ने युवाओं के हाथों में पत्थर दिए जबकि भाजपा ने लैपटॉप दिए- दुशांत गौतम

Three families gave stones to the youth while BJP gave laptops - Dushant Gautam

कठुआ, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय महासचिव भाजपा दुशांत गौतम ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह ऐतिहासिक चुनाव जम्मू-कश्मीर को खुशहाल, शांतिपूर्ण और विकसित भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि तीन परिवारों ने जम्मू कश्मीर के युवाओं के हाथों में पत्थर दिए जबकि भाजपा ने लैपटॉप दिए।

बुधवार को कठुआ में अखिल भारतीय महासचिव भाजपा दुशांत गौतम ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि भाजपा के विजन, दृढ़ संकल्प और नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से निकालकर शांति और स्थिरता की दिशा में अग्रसर कर दिया है। अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की किस्मत बदल दी है। महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और समानता को बहाल किया गया है। दुशांत गौतम ने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी और मंख्यमंत्री भी भाजपा का होगा। जम्मू के लोग अब राजनीतिक भविष्य में निर्णायक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बीजेपी का विजन जम्मू-कश्मीर को देश की सबसे विकसित तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना है। बीजेपी की जीत एक तय परिणाम है और मतदाताओं ने निर्णय कर लिया है कि शांति और स्थिरता जम्मू-कश्मीर की खुशहाली के लिए मौलिक महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि जनता बीते 10 वर्षों में हुए विकास पर वोट करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top