कानपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बीते दो दिन से गंगा बैराज पर जलस्तर में वृद्धि हो रही है। ऐसी संभावना है कि खतरे के निशान से जल स्तर ऊपर जा सकता है। ऐसी स्थिति में गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील है कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।
गंगा बैराज निर्माण खण्ड-2 कानपुर अधिशासी अभियन्ता पंकज गौतम ने बुधवार को बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के फलस्वरूप बैराज के नीचे गंगा नदी के बायें तट पर स्थित लोधवा खेड़ा, चौनपुरवा, धारमखेड़ा, देवनीपुरवा, नई बस्ती, मंगलपुरवा, राम निहालपुर, मेघन पुरवा, कल्लू पुरवा एवं कच्ची मड़ैया ग्रामों के लोगों और दायें तट पर किनारे बसे हुए लोगों से अपील है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।
ऐसी संभावना है कि आगामी दो दिन में गंगा बैराज पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान 114.00 मीटर के ऊपर जा सकता है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील किया है कि वे तत्काल नदी के किनारों से दूर रहें और समय रहते तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल