राजगढ़,18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर साढ़े तीन माह पूर्व ग्राम सांडाहेड़ी जोड़ के समीप बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों में से मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से लूट का माल बरामद किया।
थाना प्रभारी शिवचरण यादव ने बुधवार को बताया कि 3 जून को ग्राम सांडाहेड़ी निवासी सोनू पुत्र मान सिंह यादव ने शिकायत दर्ज की, ब्यावरा से अपने गांव जा रहा था। तभी सांडाहेड़ी-महाबल गांव के बीच बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया और मारपीट कर एमआई कंपनी का मोबाइल, नकदी, एटीएम कार्ड सहित अन्य जरुरी कागजात लूट कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर लूट की वारदात के मुख्य आरोपित पवन रावल निवासी कोटड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से लूट का माल बरामद किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवचरण यादव, एसआई अरुण जाट, एएसआई अशोक यादव, हिम्मतसिंह, प्रआर.मुकेश पवैया, बालिस्टर, आर.प्रशांत सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक