Chhattisgarh

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास फंदे से लटका मिला मजदूर का शव, पुलिस जांच में जुटी

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के मजदूरों के विश्राम गृह के पास मजदूर की मिली लाश

बलौदाबाजार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले से हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के मजदूरों के विश्राम गृह के पास बुधवार काे एक मजदूर का शव फांसी फंदे पर लटा मिला। घटना से प्लांट में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही मजदूर की लाश को रस्सी काटकर हटा दिया गया था। घटना के बाद से मजदूरों में आक्रोश फैल गया है और मजदूर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की सूचना पर सुहेला पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार्रवाई में जुट गई है।

नाम न छापने की शर्त पर मजदूरों ने मीडिया को बताया कि जब भी कंपनी में कोई घटना होती है तो कंपनी अक्सर उसे दबाने की कोशिश करती है और मजदूरों पर दबाव बनाती है। साथ ही नौकरी से निकाल देने की धमकी भी दी जाती है, जिससे मजदूर भयभीत रहते हैं। आज की घटना में भी यही हुआ है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के पहुंचने के पहले ही रस्सी से लटकी मजदूर की लाश को नीचे उतारकर वहां से हटा दिया गया था।

घटना के बाद सुहेला थाना पुलिस समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस मजदूरों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। घटना के संबंध में एसडीओपी भाटापारा एश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि मामले काे लेकर पुलिस जांच में जुटी है। घटना का कारण अभी अज्ञात है। पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top