Uttar Pradesh

दीक्षा लेने आश्रम पहुंचे कश्मीरी मुस्लिम युवक की जांच, हुआ फ़रार

संदिग्ध कश्मीरी मुस्लिम युवक

रायबरेली, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कश्मीरी मुस्लिम युवक दीक्षा लेने के लिए डलमऊ के मठ में पहुंच गया। हालांकि बातचीत के दौरान ही उसकी पोल खुल गई और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस की बात होने पर युवक बहाने से भाग निकला। रायबरेली के डलमऊ स्थित बड़ा मठ के सचिव दिव्यानन्द गिरी ने बताया कि रविवार को उनके आश्रम में एक कश्मीरी युवक आया। वह बड़ी दाढ़ी व भगवा वस्त्र पहने था। उसके एक हाथ में रुद्राक्ष की माला थी।

उन्हाेंने बताया कि वह पूछने पर खुद को हिन्दू बताते हुए महाराष्ट्र के संतों का भेजा बताया । युवक को खाना-पीना खिलाया गया। हालांकि उसकी कुछ गतिविधियों से आश्रम के संतों को शक होने लगा। दिव्यानन्द गिरी ने उससे अपना परिचय पत्र दिखाने को कहा। बड़ी मुश्किल से युवक ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया। जिस पर नाम मोहम्मद सलीम लिखा था। यह देखकर संतों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले युवक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top