Uttar Pradesh

कांग्रेस पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद में मंडलायुक्त कार्यालय पर  प्रदर्शन के बाद अपर आयुक्त काे ज्ञापन साैंपतें कांग्रेसी
मुरादाबाद में मंडलायुक्त कार्यालय पर  प्रदर्शन करते  मंडलभर के कांग्रेसी 

– मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपा

मुरादाबाद, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र कांग्रेस कमेटी के आहवान पर बुधवार काे मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जिलों व महानगर के कांग्रेस पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपा। बिगड़ती कानून व्यवस्था व पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में मुरादाबाद जिला और महानगर के अलावा रामपुर, सम्भल, बिजनौर, अमरोहा के कांग्रेसी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहें।

कांग्रेस में प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था व पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ आज प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया व ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मुरादाबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद व महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। पुलिस धर्म और जाति देखकर कार्रवाई कर रही है।

प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी के अलावा संभल जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, बिजनौर के जिलाध्यक्ष शेरवास पठान, रामपुर से पूर्व विधायक अफरोज अली खान, कांग्रेस प्रवक्ता व जिला उपाध्यक्ष सुधीर पाठकर, अल्पसंख्यक विभाग मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष अफजाल साबरी, पूर्व मेयर प्रत्याशी आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष असद मलाई, सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top