Uttar Pradesh

काेसी नदी के पानी ने किया सैकड़ों बीघा फसल नष्ट

मूंढापांडे के हरपाल नगर सहित तीन गांवों के खेतों में कटान जारी, सैकड़ों बीघा फसल नष्ट

मुरादाबाद, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के मूंढापांडे ब्लाक में हरपाल नगर सहित तीन गांवों के खेतों में कोसी नदी से बाढ़ जैसी स्थिति है एवं पानी तेज प्रवाह से बह रहा है। जिससे सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। इसके अलावा जैतपुर विसाहट, चककोहनकूं में किसानों के खेतों में कटान भी हाे रहा है।

हरपाल नगर निवासी अजीत यादव ने बुधवार को बताया कि नदी के तेज बहाव से गांव में 9 लोगों के खेत कट गए हैं। इसके अलावा जैतपुर विसाहट, चककोहनकूं में किसानों के खेतों में कटान कर रही है। प्रधानपति उदयवीर सिंह और भारतीय किसान टिकैत के पदाधिकारी अरविंद राजपूत ने बताया कि तीन गांवों में सैकड़ों बीघा फसल नदी में समा गई है। वहीं रनियाठेर से गदईखेड़ा जाने वाली सड़क पानी की तेज धार के कारण कटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है।

उन्हाेंने बताया कि इस मार्ग पर पैदल गुजरना दूभर हो गया है। यहां अभी भी दो फीट पानी भरा है। नाव से लोगों को आबादी तक पहुंचाया जा रहा है। टावरों में पानी भरने से नेटवर्क न आने के कारण मोबाइल भी काम नहीं कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top