HEADLINES

कांग्रेस का हरियाणा के लिए घोषणा पत्र, महिलाओं को दो हजार, सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन

Congress Haryana Sankalap Patra Women

नई दिल्ली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को हरियाणा के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया और जनता से सात वादे किए हैं। पार्टी महिलाओं को प्रतिमाह 2 हजार रुपये देगी और 500 रुपये का रसोई गैस सिलेंडर देगी।

कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में आज हरियाणा के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया गया। इसमें कांग्रेस ने वादा किया है कि चुनाव जीतने पर पार्टी महिलाओं को प्रति महीने 2 हजार रुपये देगी और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पर बल देते हुए बुढ़ापा, दिव्यांग और विधवाओं को 6 हजार रुपये की पेंशन देने की घोषणा की गई। सरकारी नौकरियों में पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने के लिए भर्ती विधान के तहत 2 लाख पक्की नौकरी दी जाएगी। हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। गरीबों को छत देने के लिए 100 गज का प्लॉट, 3.5 लाख की लागत से दो कमरों का मकान दिया जाएगा। किसानों की स्मृद्धि के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी और तत्काल फसल मुआवजा दिया जाएगा। पिछड़ों को अधिकार देने के लिए जातिगत सर्वे कराया जाएगा। क्रीमी लेयर की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top