Uttrakhand

हेमकुंड साहिब यात्रा पर आई विदेशी महिला को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

महिला तीर्थयात्री व एसडीआरएफ टीम।

देहरादून, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर न्यूजीलैंड से आई महिला तीर्थयात्री की तबियत बिगड़ने के बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित चमोली जनपद के घांघरिया पहुंचाया। महिला तीर्थयात्री ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया है।

दरअसल, रविंद्र कौर (52) निवासी ऑकलैंड न्यूजीलैंड हेमकुंड साहिब यात्रा पर उत्तराखंड आई थी। हेमकुंड साहिब से दर्शन कर वापस लौटते समय महिला की हालत बिगड़ने लगी। चमोली जनपद के घांघरिया चौकी पुलिस ने जानकारी होते ही एसडीआरएफ को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसआई आशीष तोपाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और सकुशल रेस्क्यू कर अस्वस्थ महिला को सुरक्षित घांघरिया पहुंचाया।

दरअसल, हिमालयी राज्य उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग ऊंचाई पर है। ऐसे में अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों के लिए आस्था की डगर कठिनाई भरी होती है। हालांकि सरकार और पुलिस-प्रशासन से लेकर एनडीआरएफ-एसडीआरएफ व अन्य विभाग तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटे हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top