दरंग (असम), 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । दलगांव पुलिस ने लॉटरी के नाम पर जालसाजी करने के आरोप में कोहिनूर अग्रगति संघ के अध्यक्ष अनवर हुसैन को गिरफ्तार किया है। ओरांग की बबीना सैकिया द्वारा लॉटरी टिकट के जरिए घोषित पुरस्कार नहीं मिलने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने इसके अध्यक्ष अनवर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दलगांव स्थित कोहिनूर संघ के सदस्यों द्वारा 29 जुलाई को लॉटरी का ड्रॉ किया गया था। लोगों से लॉटरी के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले गए। बड़ी-बड़ी गाड़ियां तथा वेश कीमती सामानों की पुरस्कार राशि देने का झांसा दिया गया। लेकिन, सारा रुपये हजम कर लिया गया।
उल्लेखनीय की दुर्गापूजा, बिहू से लेकर विभिन्न प्रकार के उत्सवों के मौके पर समितियों द्वारा इसी प्रकार से लॉटरी का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार की लॉटरी के जरिए करोड़ों रुपए की वसूली की जाती है। बाद में पुरस्कार नहीं दिया जाता है। सरकार को चाहिए कि इस प्रकार की लॉटरी के जरिए हो रही लूट से लोगों को बचाए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश