Bihar

पूर्वी चंपारण समेत आठ जिलो में शुरू हुआ सब्जी की ऑनलाइन बिक्री

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,18 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले में सहकारिता संघ ने सब्जी की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी हैं।अब घर बैठे आपको ताजी सब्जियां मिलेंगी।इसके लिए उपभोक्ता को तरकारी मार्ट (Tarkaarimart) एप से ऑर्डर करना होगा। सहकारिता संघ ने दावा किया है कि तरकारी मार्ट के द्धारा सब्जी मंडी से सस्ते दाम पर कैरी बैग में पैक कर सब्जियां दी जाएंगी। वही 250 रुपये तक की सब्जी की खरीद पर फ्री डिलीवरी की भी सुविधा दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यह सुविधा सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य सब्जी संस्करण एवं विपणन योजना के तहत प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति के तहत गठित तिरहुत सब्जी संघ द्धारा उपलब्ध कराया जा रहा है। फिलहाल संघ का कार्यक्षेत्र बिहार के आठ जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफरपुर, गोपालगंज, छपरा और सीवान रखा गया है। जहां के 16930 सब्जी उत्पादक किसानो ने संघ की सदस्यता ली हैं।

तिरहुत सब्जी संघ इन किसानों को सब्जी की बेहतर खेती का प्रशिक्षण भी देगी, जिसके तहत इस साल तीन हजार किसानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (नालंदा) के द्धारा प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसमे हरी सब्जी के साथ आलू और टमाटर की आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

तिरहूत सब्जी संघ के चेयरमैन अमित शुक्ला ने बताया कि इस मुहिम से उत्पादको का सब्जी बर्बाद होने से बचेगा।साथ ही,उनका उत्पाद बिना मंडी का चक्कर न लगाये आसानी से उपभोक्ताओ तक पहुंचेगा। आमतौर ऐसा देखा जाता है,कि ससमय बिक्री नही होने पर कुछ ऐसी सब्जियां है,जिसे खराब होने पर किसान फेक देते है।ऐसी सब्जियो को तिरहुत सब्जी संघ किसानों से खरीद कर प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा जायेगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top