अलवर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के थानों में विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए वाहनों के निस्तारण के लिए जल्दी ही पुलिस की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया यानि एसओपी बनाई जाएगी। एसओपी के जरिए तय किया जाएगा कि विशेष अधिनियम सहित अन्य अवैध गतिविधियों में जब्त वाहनों सहित थानों में कबाड हो रही गाडियों का निस्तारण किस तरह किया जाएगा।
आईपीएस प्रहलाद कृष्णियां की ओर से हाईकोर्ट को इस संबंध में जानकारी दी गई। इस पर जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने एसओपी तैयार करने के लिए एक अक्टूबर तक का समय दिया है। इसके साथ ही अदालत ने थानों में रखे गए जब्त वाहनों और उनकी श्रेणियों की जानकारी भी मांगी है। अदालत ने कहा कि मामले में न्यायमित्र स्नेहदीप के सहयोग से एसओजी को अंतिम रूप दिया जाए। अदालत मामले में अब आठ अक्टूबर को सुनवाई करेगी। गौरत लब है कि अदालत के संज्ञान में आया था कि प्रदेश के विभिन्न थानों में लंबे समय से बडी संख्या में जब्त वाहन पडे हैं और इनका समय पर निस्तारण नहीं हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran)